भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पिच विवाद पर ICC ने क्या बताया?
ये सेमीफ़ाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था. हालांकि, अब इस मैच को छठे नंबर की पिच पर खेला जा रहा है. सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी, और उसपर अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला गया था.