कैरीबैग के लिए तीन रुपए चार्ज करना बाटा के एक स्टोर को महंगा पड़ गया. स्टोर सेजूता खरीदने वाले दिनेश प्रसाद रतूड़ी कंज्यूमर फोरम चले गए. फोरम ने न केवल बाटाको तीन रुपए वापस करने के लिए कहा बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया. फोरम ने ये भी कहाकि स्टोर अब से ग्राहकों को फ्री में कैरीबैग मुहैया कराए.