2007 में T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर मेंछह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. इस मौके पर स्टुअर्ट के पिता क्रिस ब्रॉड भी मैचअधिकारी के रूप में स्टेडियम में मौजूद थे. युवराज की ये परफॉर्मेंस आज भी फैंस कीयादों में है. युवराज सिंह के इस आक्रामक प्रदर्शन के पीछे की कहानी और यह कैसेदोनों खिलाड़ियों के लिए एक टर्निंग पॉइंट बन गया? जाने इस वीडियो में.