रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. मगर येफिल्म देखने के बाद दर्शक आदित्य धर और OTT प्लेटफॉर्म से नाराज हो गए. क्योंकिफिल्म को डिजिटल रिलीज के समय ट्रिम कर दिया गया. सिनेमाघरों में फिल्म का ओरिजिनलरनटाइम 3 घंटे 34 मिनट 01 सेकेंड का था. मगर नेटफ्लिक्स पर ये सिर्फ 3 घंटे 25 मिनटलंबी है. यानी 9 मिनट का अंतर. देखें वीडियो.