बुंदेलखंड के ललितपुर के छोटे से गांव मसौरा से निकले संतोष तिवारी प्रयागराज माघमेले में सुर्खियां बटोर रहे हैं. संतोष तिवारी कोई और नहीं बल्कि सतुआ बाबा हैं.लल्लनटॉप टीम ने सतुआ बाबा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के सफर और यूपीके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. इस बीचउन्होंने किस पर बिना नाम लिए तंज कसा? वीडियो में जानिए.