'तुम्बाड' वाले डायरेक्टर राही अनिल बरवे की नई फिल्म आई है. नाम है 'मायासभा'. येफिल्म 'तुम्बाड' की रिलीज के अगले 6 महीने में शूट हो गई थी. मगर इसे रिलीज होनेमें 8 साल का लंबा समय लग गया. अब फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है. इसमें जावेदजाफरी, मो. समद, दीपक दामले और वीणा जामकर ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म कीकहानी क्या है? थीम क्या है? फिल्म देखने में कितना मजा आएगा? जानिए इस मूवी रिव्यूवीडियो में.