साल 2004 में सलमान खान की फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ आई थी. इसमें उन्होंने एक AIDSपीड़ित शख्स का किरदार निभाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौर में इस रोल को 30एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे. इस वजह से ये फिल्म बंद पड़ने वाली थी. मगर आखिरी मौकेपर सलमान खान आगे आएं और फिल्म करने के लिए राजी हो गए. खास बात ये है कि इस रोल केलिए उन्होंने केवल 1 रुपए की फीस ली थी. मगर क्यों? जानने के लिए देखें वीडियो.