The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली बने 13 हजारी, रफ्तार ऐसी सचिन, पॉन्टिंग सब पिछड़ गए

सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग और कुमार संगकारा जैसे महान बल्लेबाजों का नाम आता है.

Advertisement
virat kohli hits century against pakistan scores fastest 13 thousand runs
विराट कोहली ने अब तक कुल 278 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 13 हजार 24 रन आए हैं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और नया इतिहास रच दिया है. कॉमेंटेटर्स की भाषा में ‘किंग कोहली’ कहे जाने वाले विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वो भी सबसे तेज़. विराट ने ये आंकड़ा महज़ 267 इनिंग्स में पार कर लिया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड बनाया. कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपनी 47वीं वनडे सेंचुरी पूरी की. उन्होंने मैच में 94 गेंदों में 122 रन ठोके और आखिर तक नॉटआउट रहे. इस पारी में विराट ने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए.

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में सेंचुरी बनाने के साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. कोहली ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं. कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार बना लिए हैं. सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के बाद नाम आता है सचिन तेंदुलकर का. उन्होंने 13 हजार रन अपनी 321वीं पारी के दौरान बनाए थे.

इसके अलावा 13 हजार की लिस्ट में रिकी पोंटिंग का नाम भी आता है. पोंटिंग ने 341 पारी में 13 हजार रन बनाए थे. वहीं कुमार संगकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 पारियों में 13 हजार का आंकड़ा पार किया था.

विराट कोहली ने अब तक कुल 278 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 13 हजार 24 रन आए हैं. विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन है. वहीं उनका औसत 57.62 का रहा है.

पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट

सोमवार को रिजर्व डे पर भारत ने बैटिंग जारी रखते हुए 356 रन बनाए हैं. आखिर तक नॉटआउट रहे विराट कोहली और केएल राहुल ने 122 और 111 रनों की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों में 233 रनों की पार्टनरशिप की. इससे पहले रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए थे.

(ये भी पढ़ें: कोहली ने श्रीलंकन खिलाड़ी को टिप्स दिए, बदले में जो मिला, दो मुल्कों के फैन्स खुश हो जाएंगे)

वीडियो: IndvsPak विराट कोहली के चक्कर में पाकिस्तानी फैन गर्ल का दिल टूट गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement