The Lallantop
Advertisement

कोहली ने श्रीलंकन खिलाड़ी को टिप्स दिए, बदले में जो मिला, दो मुल्कों के फैन्स खुश हो जाएंगे

श्रीलंकन बॉलर चंद्रमोहन कृष्णनाथ अपने आइडल से मिलने के बाद बेहद खुश हुए और उन्होंने कोहली को बेहतरीन गिफ्ट दिया

Advertisement
Virat kohli, BCCI, Bat
कोहली को मिला शानदार गिफ्ट (ANI/BCCI)
pic
रविराज भारद्वाज
10 सितंबर 2023 (Updated: 10 सितंबर 2023, 11:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat kohli). इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार. कोहली को जब भी मौका मिलता है, वो मैदान पर अपना कमाल दिखाते ही रहते हैं. अपने 15 साल के लंबे क्रिकेट करियर में कोहली ने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए कई युवा क्रिकेटर उनके जबर फैन हैं. इनमें सिर्फ इंडियन नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. और ऐसे ही एक फैन की तरफ से कोहली को नायाब तोहफा मिला है.

दरअसल इंडियन टीम 10 सिंतबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी में जुटी है. इस दौरान कई लोकल नेट्स बॉलर इंडियन टीम के प्लेयर्स को बैटिंग प्रैक्टिस कराते हैं. और ऐसे ही एक लोकल बॉलर हैं चंद्रमोहन कृष्णनाथ. जो इंडियन टीम को प्रैक्टिस करा रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात किंग कोहली से हुई. अपने आइडल से मिलने के बाद चंद्रमोहन बेहद खुश हुए और उन्होंने कोहली को चांदी का एक बैट गिफ्ट किया. मजेदार बात ये है कि बैट पर कोहली द्वारा लगाए गए सभी 76 इंटरनेशनल शतक को दर्शाया गया है.

चंद्रमोहन के मुताबिक उन्हें इस बैट को बनाने में तीन महीने का समय लगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए चंद्रमोहन ने कहा,

''मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं. आखिरी बार मैं उनसे 2017 में नेट प्रैक्टिस के दौरान मिला था. ये मेरी तरफ से उनके लिए छोटा सा उपहार है. इस बल्ले में उनके अब तक बनाए गए सभी शतक के बारे में लिखा हुआ है. इस बल्ले को बनाने में मुझे तीन महीने लगे.'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पास क्वॉलिटी... मैच से पहले ये कैसी बातें कर रहे हैं शुभमन गिल!

इससे पहले BCCI ने 9 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें कोहली एक कोच की तरह श्रीलंकन खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंका के युवा क्रिकेटर्स भी कोहली की बातों को बड़े गौर से सुन रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए BCCI ने ट्वीट किया,

''अपने सप्ताह की शुरुआत एक प्रेरणादायक बातचीत के साथ करें. विराट कोहली ने उभरते क्रिकेटरों के साथ अपना अनुभव साझा किया.''

इस बार भी बारिश की संभावना

बात 10 सितंबर को होने वाले मैच की करें तो कोलंबो में होने वाले मैच में भी बारिश की संभावना दिख रही है. श्रीलंकन मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी तूफान आने की 80-90 फीसदी तक संभावना जताई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसे ध्यान में रखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिज़र्व डे रखा है. 10 सितंबर को होने वाला मैच जहां पर रुकेगा, सोमवार 11 सितंबर को वहीं से शुरू किया जाएगा. हालांकि ACC के इस फैसले से श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच नाखुश हैं. दोनों ने इस पर रोष जताया था. लेकिन उनके बोर्ड्स को इससे कोई दिक्कत नहीं है. 

वीडियो: इंडिया देख भड़के बोर्ड्स, जय शाह को सुना दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement