The Lallantop
Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा IPL चेयरमैन को लेटर, 'टीवी पर नहीं दिखाए जाने चाहिए ये विज्ञापन'

IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां अपने आखिरी स्टेज में हैं. इस बीच Union Health Ministry ने एक पत्र लिखकर IPL के दौरान कुछ खास तरह के Advertisement पर सख्ती से बैन लगाने का आग्रह किया है.

Advertisement
IPL tobacco liquor advertisement risabh pant shreyas iyer
DGHS ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल को लेटर लिखा है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
11 मार्च 2025 (Published: 11:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL 2025 से पहले एक लेटर जारी कर IPL के दौरान ‘सरोगेट एड’ (Surrogate Advertising) सहित सभी तरह के तंबाकू और शराब प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों पर बैन लगाने को कहा है.  डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) अतुल गोयल ने IPL के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) को लिखे लेटर में कहा कि क्रिकेटर्स भारत के युवाओं के लिए आदर्श है. उन्हें डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरह के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

अतुल गोयल ने लिखा, 

IPL को सरोगेट विज्ञापन समेत तंबाकू और शराब से जुड़े सभी तरह के विज्ञापनों पर बैन लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए. स्टेडियम के अंदर और नेशनल टीवी पर ब्रॉडकास्टिंग के दौरान भी इस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए. टूर्नामेंट के दौरान और स्पोर्ट्स फैसिलिटी में तंबाकू और शराब के प्रोडक्ट्स की ब्रिकी नहीं होनी चाहिए. उन प्लेयर्स और कमेंटेटर्स को हतोत्साहित करें जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर शराब या तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट्स का समर्थन करते हैं.

उन्होंने  लिखा कि भारत में बड़ी संख्या में लोग हृदय रोग, कैंसर, क्रोनिक फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसे नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों से ग्रस्त हैं. सालाना होने वाली 70 फीसदी से ज्यादा मौतें इनके चलते होती हैं.

DGHS चीफ ने आगे बताया कि तंबाकू और शराब का सेवन नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों का सबसे बड़े कारण हैं. हम दुनिया भर में तंबाकू से होने वाले मौतों में दूसरे स्थान पर हैं. इससे हर साल लगभग 14 लाख लोगों की जान जाती है.

अतुल गोयल ने आखिर में जोड़ा, 

क्रिकेट प्लेयर्स स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के रोल मॉडल हैं. और आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है. सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सरकार की स्वास्थ्य इनिशिएटिव का समर्थन करना इसका सामाजिक और नैतिक दायित्व है.

Image
DGHS एक्स हैंडल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगी. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.  25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढेें - IPL 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, फैन्स की नजरें 23 मार्च वाले मैच पर होंगी!

‘सरोगेट एड’ क्या होता है?

‘सरोगेट एड’ एक ऐसी विज्ञापन तकनीक है जिसमें कंपनियां सीधे प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं करती वो इनडायरेक्ट तौर पर उसी ब्रांड के दूसरे प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा देती है. ये विज्ञापन उन प्रोडक्ट्स के लिए किया जाता है जिनका सीधे विज्ञापन करने पर बैन है. तंबाकू और शराब कंपनिया सरोगेट एड का इस्तेमाल करती हैं. उदाहरण के तौर पर पान मसाला कंपनिया पान मसाला के बजाय माउथ फ्रेशनर या इलायची के विज्ञापन करती हैं. 

वीडियो: IPL का शेड्यूल आया, पहले ही दिन इन दो बड़ी टीमों का मुकाबला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement