हाल में केरल के पर्यटन विभाग ने ब्रिटिश नेवी के लड़ाकू जहाज F35B की ग्राफिकल इमेज शेयर कर एक पोस्ट लिखी. बीते 14 जून से ये जहाज केरल के तिरुवनंत एयरपोर्ट पर अटका हुआ है. अब केरल के पर्यटन विभाग ने इस विमान के सहारे बड़े ही दिलचस्प तरीके से अपना प्रचार किया जिसके बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.