The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, फैन्स की नजरें 23 मार्च वाले मैच पर होंगी!

IPL 2025 Official Schedule जारी कर दिया गया है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन कई फैन्स की नजरें 23 मार्च को होने वाले मुकाबले पर होंगी.

Advertisement
IPL 2025, IPL Schedule, IPL
IPL 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल हुआ जारी (फोटो: IPL)
pic
रविराज भारद्वाज
16 फ़रवरी 2025 (Updated: 16 फ़रवरी 2025, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल (IPL 2025 Official Schedule) जारी कर दिया गया है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) की टीम से होगा.  जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. ओपनिंग मैच के अलावा क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी ईडन गार्डन्स पर ही होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा

वहीं 23 मार्च को सुपर संडे में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होगा. जबकि दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.  IPL 2025 के इस सीजन में10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट कुल 65 दिनों तक चलेगा. ये मुकाबले भारत के 13 वेन्यू पर होंगे. इस सीजन कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे.

ये भी पढ़ें: इंडियन क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं? तीन प्लेयर्स को लेकर गंभीर-आगरकर आपस में भिड़ गए!

इस बार धर्मशाला के साथ-साथ गुवाहाटी में भी IPL के मुकाबले खेले जाएंगे. धर्मशाला में इस सीजन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो मुकाबले खेलेगी. हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट की ये बात सामने आई थी कि पहले इस मेगा इवेंटे के शुरुआत की तारीख रविवार, 23 मार्च थी. लेकिन ब्रॉडकास्टर की तरफ से मैच को शनिवार से शुरू करने का अनुरोध किया गया. जिसके बाद शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. और अब ये 22 मार्च से शुरू हो रही है.

शुरुआती तारीख को लेकर रहा काफी कंफ्यूजन

IPL 2025 की शुरुआती मैच (IPL 2025 Start) को लेकर फैन्स के मन में अभी तक काफी कंफ्यूजन था. कंफ्यूजन इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया के सामने तारीख 23 मार्च बता दी थी. फिर रिपोर्ट आई कि वो गलती से निकल गया था और शुरुआती तारीख 21 मार्च रहने वाली है. हालांकि ऑफिशियल शेड्यूल आने के बाद अब सब साफ हो गया है.

बताते चलें कि इस बार के IPL से सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन रखा गया था. जिसमें कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. IPL 2024 की अगर बात करें तो उसकी शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. पहले मैच में RCB और CSK का मुकाबला हुआ था. फाइनल 26 मई को खेला गया था. फाइनल मुकाबले में KKR को जीत मिली थी. 

वीडियो: इस बार IPL में कौन होगा RCB का कप्तान? राज़ खुल गया...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement