पूरे भारत में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया है ख़ासतौर पर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में. हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई. 34 लोग लापता हो गए. सड़कें, घर और मवेशी आश्रय स्थल बह गए हैं. सीएम सुखविंदर सुखू ने हवाई सर्वे किया और राहत पैकेज की घोषणा की. उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास एक बड़े भूस्खलन में 40 से अधिक केदारनाथ तीर्थयात्री फंस गए, जिन्हें बाद में बचा लिया गया. रास्ता अभी भी क्षतिग्रस्त है. नेपाल में भारी बारिश के कारण गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा है, जहां 31 लोगों की मौत की ख़बर है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे घाट और मंदिर जलमग्न हो गए हैं. पंजाब की घग्गर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर है. अन्य जगहों के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो.