नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी हैं अनीता बोस. उन्होंने अपने पिता और महात्मागांधी के संबंधों पर अपने विचार रखे हैं. अनीता ने बुधवार को इंडिया टुडे से बातचीतमें कहा कि नेताजी और महात्मा गांधी के बीच एक जटिल रिश्ता था. उनके मुताबिक ऐसाइसलिए था क्योंकि गांधी जी को लगता था कि वह नेताजी को नियंत्रित नहीं कर पा रहेहैं. वीडियो देखिए.