गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बना बड़ी वजह
'बॉर्डर 2' का इंतज़ार दुनियाभर में हो रहा है. फिल्म कल रिलीज़ हो रही है. मगर इसके साथ भी वही चोट हो हुई, जो 'धुरंधर' के साथ हुई थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'बॉर्डर 2' गल्फ़ कंट्रीज़ में रिलीज़ नहीं होगी.