क्या ChatGPT वाकई खतरे में है? निवेशक जॉर्ज नोबल के एक वायरल विश्लेषण में दावाकिया गया है कि 500 अरब डॉलर की कीमत वाली OpenAI तेज़ी से बिखर रही है. इस वीडियोमें, हम नोबल की पांच मुख्य चिंताओं का विश्लेषण करते हैं: आंतरिक संकट, GoogleGemini से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, भारी वित्तीय नुकसान, तकनीकी खामियां, प्रतिभाओं कापलायन और बढ़ते मुकदमे. क्या है पूरा मामला?