संजू सैमसन का गंभीर और गिल को मैसेज, मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ेगी!
Shubman Gill को बतौर उप-कप्तान Asia Cup के लिए टीम में शामिल किया गया है. उनकी एंट्री होने के बाद Sanju Samson की जगह खतरे में पड़ गई है.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम में चुना गया है. लेकिन सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, ये तय नहीं है. कई लोगों का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की एंट्री के बाद संजू का खेलना मुश्किल है. वहीं सैमसन एशिया कप से ठीक पहले, बल्ले से आग बरसा रहे हैं. केरल क्रिकेट लीग में उन्होंने महज 42 गेंदों में शतक लगाकर टीम इंडिया मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है.
संजू ने तूफानी अंदाज में की शुरुआतसंजू इस लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं. 24 अगस्त को एरीज कोलम सेलर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली. संजू यहां ओपनिंग करने उतरे और पहले ही ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. इस ओवर के बाद ही ये लगने लगा था कि संजू आज लय में हैं. संजू की तूफानी पारी के कारण ही टीम ने पावरप्ले में 100 रन बना लिए थे. संजू को अर्धशतक तक पहुंचने में केवल 16 गेंदें लगीं.
संजू ने 42 गेंदों में पूरा किया शतकसंजू ने अर्धशतक के बाद 26 गेंदें खेलकर ही शतक पूरा कर लिया. सैमसन 121 रन बनाकर एनएस अजायाघोष की गेंद पर हुए. 51 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 237.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस पारी में 14 चौके और सात छक्के शामिल थे. सैमसन की इस पारी के दम पर उनकी टीम कोच्चि ने 237 का स्कोर चेज करके मैच अपने नाम किया. सैमसन के अलावा मोहम्मद अशिक ने 45 और मोहम्मद शानू ने 39 रन की पारी खेली. इससे पहले कोलम सेलर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए विष्णु विनोद ने 94 और सचिन बेबी ने 91 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को धो डाला, एक-दो नहीं कई रिकॉर्ड्स टूट गए!
संजू सैमसन ने केरल सुपर लीग की तारीफ कीअपनी टीम की जीत के बाद संजू सैमसन ने इस लीग और युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
संजू ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशनसच कहूं तो, मुझे इन खिलाड़ियों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन जितना ज़्यादा मैं उनके साथ समय बिता रहा हूं, मैं उतना ही उत्साहित हो रहा हूं. टीम में बहुत ही शानदार टैलेंट है. यह देखकर थोड़ी हैरानी होती है कि केरल क्रिकेट में इतनी प्रतिभा है. मेरा अनुरोध है कि हमें सभी खिलाड़ियों पर, कुछ विशेष नजर रखनी चाहिए. अगले एक-दो सालों में, हम एक और खिलाड़ी को देश के लिए खेलते हुए देखेंगे. मुझे ऐसा होता हुआ दिख रहा है. इस प्रतिभा के साथ, मुझे नहीं लगता कि हम उस स्थिति से बहुत दूर जहां केरल के कई खिलाड़ी टीम इंडिया में हों.
संजू ने इस पारी के साथ अब टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है. सैमसन बीते एक साल से टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हुई है. हालांकि शुभमन गिल की वापसी के बाद सैमसन की जगह जाती हुई दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल को ओपनर के तौर पर उतारा जाएगा. ऐसे में सैमसन की जगह कहां बनती है ये देखना होगा. अब सैमसन ने अपनी इस तूफानी पारी से ये भी साबित कर दिया कि उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं होगा. एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!