कुछ दिन पहले Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की सीरीज The Bads of Bollywood काट्रेलर लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में Lakshya Lalwani और Sahher Bambba लीडरोल्स में हैं. लक्ष्य, आसमान नाम के एक स्टार का रोल कर रहे हैं. दूसरी ओर सहर कीकिरदार एक फिल्म फैमिली से आती है. उसके पिता अजय तलवार बहुत बड़े स्टार हैं. अजय कारोल बॉबी देओल ने किया है. इस सीरीज में सहर, बॉबी की बेटी बनी हैं, लेकिन उनकादेओल परिवार से एक पुराना और खास कनेक्शन भी है. उनकी कहानी को थोड़ा करीब से जानतेहैं. देखें वीडियो.