बीते कुछ समय से हिन्दी सिनेमा में रीमेक फिल्मों को लेकर एक किस्म का नेगेटिवसेंटीमेंट बना हुआ है. हालांकि एक फ्रैंचाइज ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया. वोहै Ajay Devgn की Drishyam फिल्में. इसे सबसे पहले मलयालम भाषा में Mohanlal के साथबनाया गया था. Jeethu Joseph फिल्मों के डायरेक्टर थे. उसके बाद ‘दृश्यम को और भीभाषाओं में बनाया गया. हिन्दी वर्जन भी उसी का हिस्सा है. ‘दृश्यम’ के दो पार्ट आचुके हैं. अब जीतू जोसेफ ने Drishyam 3 पर अपडेट दिया है. पिछली दोनों फिल्मेंथ्रिलर जॉनर की थीं. हालांकि अब ऐसा नहीं होने वाला. देखें वीडियो.