The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Australia beat South Africa by record 276 runs in dead rubber odi

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को धो डाला, एक-दो नहीं कई रिकॉर्ड्स टूट गए!

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को मैके में खेले गए सीरीज़ के आखिरी वनडे मैच में 276 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ये साउथ अफ्रीका की वनडे क्र‍िकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान Marsh, Head और Green ने सेंचुरी लगाई.

Advertisement
Australia vs South Africa, Cameron Green, Travis Head, Mitchell Marsh, Cooper Conolly
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से रौंदा. (फोटो-एक्स)
pic
सुकांत सौरभ
24 अगस्त 2025 (Updated: 24 अगस्त 2025, 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 अगस्त ऐतिहासिक रहा. मैके में खेले गए सीरीज़ के आखिरी और ‘डेड रबर’ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 276 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ये साउथ अफ्रीका की वनडे क्र‍िकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) और प्रमोट किए गए नंबर 3 कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने तूफानी सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. इस मुक़ाबले का भले ही सीरीज़ पर कोई प्रभाव न पड़ा हो, लेकिन कंगारुओं ने इस डेड रबर मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ि‍यां लगाकर इसे रोमांचक बना दिया. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ये वनडे इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 2006 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ बनाए गए 4 विकेट पर 434 रन के स्कोर को वो बस तीन रनों से नहीं छू पाए. हालांकि, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के सामने हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रनों से जीत दर्ज की.

तीन बैटर्स ने लगाई सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया की पारी में पहली बार तीन बैटर्स ने सेंचुरी लगाई. ट्रेविस हेड ने 103 बॉल्स में 142 रनों की धुआंधार इनिंग खेली. इसमें उन्होंने 80 बॉल्स में अपनी सेंचुरी पूरी की. कप्तान मिचेल मार्श ने 106 बॉल्स में 100 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 250 रन की पार्टनरशि‍प की, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इसके बाद, नंबर 3 पर बैटिंग करने आए कैमरन ग्रीन ने तो महफिल ही लूट ली. उन्होंने सिर्फ 55 बॉल्स में 118 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें उनका शतक 47 बॉल्स में आया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज़ वनडे शतक है. एलेक्स कैरी ने भी 50 रन की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें : भारतीय क्र‍िकेट का वो सितारा, जिसने ऑस्ट्रेलिया को रुलाया, शरीर पर चोट खाई, फिर भी डटा रहा

साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

432 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए, साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 24.5 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई. ये वनडे में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली ने शानदार बॉलिंग करते हुए 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ये किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने शेन वॉर्न का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने 28 बॉल्स में 49 रनों की इनिंग खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स ज़ेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने भी दो-दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. 

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने हंसते हुए कहा कि ये बहुत ही क्रेज़ी दिन था.  इस मैच में साउथ अफ्रीका के बॉलर वियान मुल्डर ने सिर्फ 7 ओवर में 93 रन लुटाए. ये किसी भी साउथ अफ्रीकी बॉलर का सबसे खराब वनडे प्रदर्शन है. इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को केर्न्स में हुए पहले वनडे मुकाबले में 98 और मैके में ही हुए दूसरे वनडे मैच में 84 रन से हराया था. 

वीडियो: साउथ अफ्रीका सीरीज जीतने वाली थी, फिर मैक्सवेल आए और जीत दिला दी

Advertisement