Guru Randhawa का गाना Azul रिलीज हुआ. ये उनका इंडिपेंडेंट गाना है. भयंकर वायरलहुआ. अभी तक यूट्यूब म्यूज़िक के ट्रेंडिंग चार्ट में चौथे नंबर पर चल रहा है. लोगोंने धड़ल्ले से इस पर रील्स बनाई. गाने में फीचर हुईं Anshika Pandey के फॉलोवर्सअचानक से बढ़े. कुलमिलाकर गाने में काम करने वाले सभी लोगों को फायदा हुआ. मगर इसगाने के साथ बहुत बड़ा मसला है. जिस पर ज़्यादा लोग बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि कुछलोगों ने ये चीज पॉइंट ऑइट की और गुरु रंधावा की आलोचना भी की. पूरा मामला जानने केलिए देखें वीडियो.