The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sandeep Lamichhane Former Cricket Captain of Nepal convicted for Rape by Kathmandu District Court

IPL खेले प्लेयर को मिलेगी सजा, अदालत ने पाया बलात्कार का दोषी!

संदीप लमिछाने. नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. शुक्रवार, 29 दिसंबर को संदीप को नाबालिग से बलात्कार का दोषी पाया गया. काठमांडू जिला न्यायालय के जज शिशिर राज धाकल की बेंच ने केस की अंतिम सुनवाई के बाद ये फैसला सुनाया.

Advertisement
Sandeep Lamichhane
संदीप लमिछाने पर सिद्ध हुआ बलात्कार का आरोप (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
29 दिसंबर 2023 (Updated: 29 दिसंबर 2023, 10:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संदीप लमिछाने. नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. शुक्रवार, 29 दिसंबर को संदीप को नाबालिग से बलात्कार का दोषी पाया गया. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक काठमांडू जिला न्यायालय के जज शिशिर राज धाकल की बेंच ने केस की अंतिम सुनवाई के बाद ये फैसला सुनाया. इस फैसले में संदीप को दोषी पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अगली सुनवाई में प्लेयर की सजा की अवधि तय की जाएगी. हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा कि बलात्कार के वक्त लड़की नाबालिग नहीं थी.

संदीप को हाल में गिरफ्तार किया गया था. 17 साल की एक लड़की का आरोप था कि संदीप ने बीते साल अगस्त में काठमांडू के एक होटल में उसका रेप किया था. संदीप को जनवरी के महीने में नेपाल की अदालत ने जमानत पर रिहा किया था. पाटन हाई कोर्ट के जज ध्रुवराज नंदा और रमेश धाकल की बेंच ने संदीप को 20 लाख की जमानत पर छोड़ा था. उन्होंने काठमांडू जिला न्यायालय के फैसले को पलटा था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भेज रहे धोनी को मिला ऐसा जवाब, बोलते ना बना!

23 साल के संदीप को फैसले तक देश छोड़ने की इजाजत नहीं थी. संदीप पर लगे आरोपों की आंच क्रिकेट के ग्राउंड तक पहुंची थी. फरवरी में स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम ने उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया था. नेपाल से मिली तीन विकेट की हार के बाद स्कॉटिश प्लेयर्स ने सबसे हाथ मिलाया, लेकिन संदीप से नहीं.

उन्होंने ये फैसला ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू में संदीप के खेलने के विरोध में लिया था. संदीप को इस फैसले की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में खेले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL डेब्यू किया था. संदीप बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में लगातार खेलते रहते हैं.

वह सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले बोलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि T20I में वह तीसरे नंबर पर हैं. संदीप इसी साल अगस्त में आखिरी बार एक्शन में दिखे थे. तब वह कीनिया के खिलाफ़ एक T20I मैच में उतरे थे. संदीप ने नेपाल के लिए 51 वनडे मैच में 112 जबकि 52 T20I मैच में 98 विकेट लिए हैं.

वीडियो: 'खराब शॉट सेलेक्शन', साउथ अफ्रीका से हार पर सचिन तेंदुलकर ने भारत की क्या गलती निकाली?

Advertisement