The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MS Dhoni suggests to go to Pakistan for food in viral video other person denied

जब पाकिस्तान भेज रहे धोनी को मिला ऐसा जवाब, बोलते ना बना!

महेंद्र सिंह धोनी. टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन. धोनी अब सिर्फ IPL खेलते हैं लेकिन चर्चा में पूरे साल ही रहते हैं. धोनी कुछ भी करें फ़ैन्स उसको सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा देते हैं. अब ऐसे ही धोनी का एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो - PTI, सोशल मीडिया)
pic
गरिमा भारद्वाज
29 दिसंबर 2023 (Updated: 21 मई 2024, 08:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी. टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन. धोनी अब सिर्फ IPL खेलते हैं. और हाल ही में RCB से हारकर प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हुए हैं. और इसके बाद से वह फिर भयंकर चर्चा में आ गए हैं. इसी चर्चा के बीच, उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया. इस वीडियो में वो पाकिस्तानी खाने की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में सिर्फ धोनी दिख रहे हैं. और वो अपने साथी से कहते हैं, 

‘आपको खाने के लिए एक बार पाकिस्तान जाना चाहिए.’

ये सुन धोनी का साथी, उन्हें तुरंत चुप करा देता है. और कहता है,

‘आप वहां अच्छा खाने का सुझाव देंगे तब भी मैं वहां नहीं जाऊंगा. मुझे खाने से प्यार है लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा.’

ये भी पढ़ें - CSK वाले धोनी को... सहवाग ने अपना दर्द बताते हुए धोनी पर ये क्या बोल दिया!

आपको बताएं, धोनी के इस वीडियो पर कई पाकिस्तानी लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक फ़ैन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,

‘पाकिस्तान के खाने की तुलना किसी और देश के खाने से नहीं की जा सकती. कराची की बिरयानी हमेशा टॉप पर रहेगी. हां, हैदराबादी बिरयानी भी अच्छी है लेकिन कराची वाली से बेहतर नहीं है. दूसरी बात, कराची जैसे निहारी और पाये पूरी दुनिया में नहीं मिलते.’

एक और यूज़र ने लिखा,

‘एम एस धोनी राजनैतिक सीमाओं से परे हैं. उनकी मानवता एक कारण है कि पाकिस्तान के लोग भी उनकी बहुत इज्ज़त करते हैं.’

 इनके साथ एक और यूज़र लिखते हैं,

‘ये सच है. पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट में नॉन वेज खाना बहुत स्वादिष्ट होता है. मुझे ये मानना होगा कि उनके खाने का स्वाद अलग ही लेवल का है.’

 एक और यूज़र ने जेठालाल की फोटो लगाकर लिखा,

‘ये क्या बोल रहा है धोनी.’

बता दें कि धोनी IPL2024 के बाद रिटायर हो सकते हैं. ऐसी ख़बरें चल रही हैं. हालांकि धोनी ने अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. और उनकी फ़्रैंचाइज़ ने भी उनके रिटायरमेंट पर कोई कंफ़र्मेशन नहीं दी है. लेकिन तमाम लोगों का मानना है कि धोनी अब दोबारा क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे.

वीडियो: प्लेऑफ के ये आंकड़े देख RCB के फैन्स पहले ही माथा पीटने लगेंगे…!

Advertisement