क्रिकेट देखने वालों को रियान पराग से ये उम्मीद ना रही होगी!
Riyan Parag ने श्रीलंका के खिलाफ़ बड़ा कमाल कर दिया.

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज (India vs Sri Lanka T20I) का पहला मैच इंडियन टीम ने जीत लिया है. मैच में इंडिया की बैटिंग के दौरान श्रीलंका के स्पिनर कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से बोलिंग डालकर सभी को चौंकाया. तो श्रीलंका की पारी में इंडियन स्पिन रियान पराग (Riyan Parag bowling) ने बवाल काट दिया. रियान ने अपनी बोलिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया.
इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रन टांग दिए थे. 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम एक वक्त मैच जीतती हुई दिख रही थी. लेकिन टीम ने अपने आखिरी नौ विकेट मात्र 30 रन पर खो दिए. टीम 19 ओवर दो गेंदों में 170 रन पर ऑलआउट हो गई.
# इंडियन टीम के बेस्ट बोलर रहेइंडियन टीम के लिए बेस्ट बोलर रहे रियान पराग. पराग पारी के 17वें ओवर में बोलिंग करने आए. पहली गेंद पर शनाका रन आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर पराग ने कामिंदु मेंडिस को बोल्ड कर दिया. इस ओवर में रियान पराग ने मात्र पांच रन दिए. अगले दो ओवर्स में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया.
रियान पराग को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी का 19वां ओवर कराने के लिए फिर बुलाया. रियान ने पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर श्रीलंका की टीम को ऑल आउट कर दिया. पहली गेंद पर तीक्षणा बोल्ड हुए. दूसरी गेंद पर पराग ने मदुशंका को डिसीव कर दिया. भारतीय टीम ने मैच 43 रन से अपने नाम किया. मैच में रियान पराग अपने बैट से कुछ खास नहीं कर सके थे. छह गेंद पर मात्र सात रन बना पाए थे. लेकिन बोलिंग में पराग ने कमाल किया. मात्र आठ गेंदों में पांच रन देकर तीन विकेट झटक लिए. इंडियन टीम के लिए वो बेस्ट बोलर रहे.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ़ जो किया, कप्तानी पर बोलने वाले चुप हो जाएंगे!
# मैच का हालमैच की बात करें तो 214 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की शुरुआत सधी थी. नौवें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को 84 रन पर पहली झटका लगा. टीम का दूसरा विकेट 15वें ओवर की पहली गेंद पर 140 के स्कोर पर गिरा था. पर यहां से टीम 170 पर ढेर हो गई. पतुम निशंका ने 48 गेंद में 79 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 27 गेंद में 45 रन की पारी खेली. इसके बाद कुसल परेरा को छोड़कर कोई भी बैटर 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. टीम के तीन बैटर खाता भी नहीं खोल पाए.
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 58 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 40 की पारी खेली. शुभमन गिल ने 34 रन स्कोर किए. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. कप्तानी पारी के लिए सूर्या को प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड दिया गया.
वीडियो: रियान पराग ने असम बाढ़ पर देश को जगाने की कोशिश की है