सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ़ जो किया, कप्तानी पर बोलने वाले चुप हो जाएंगे!
Suryakumar Yadav ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 58 रन बनाए. इसमें उन्होंने आठ चौके लगाए. साथ ही दो छक्के भी मारे. पारी में सूर्या का स्ट्राइक रेट 223 से भी ज्यादा का रहा.

सूर्यकुमार यादव. T20I में टीम इंडिया के नए कप्तान. India vs Sri Lanka T20I सीरीज़ शुरू होने से पहले सूर्या को कप्तान बनाए जाने पर कई तरह की बातें हुईं. लेकिन T20I सीरीज़ के पहले मैच में सूर्या (Suryakumar Yadav batting) ने वही किया, जिसकी एक कप्तान से उम्मीद होती है. टॉस में भले ही सूर्या की किस्मत खराब रही हो, पर बैटिंग में उन्होंने कमाल कर दिखाया. 26 गेंदों की पारी में 58 रन बनाए.
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने बोलिंग चुनी. इंडियन टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल का विकेट गिरा. गिल ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए. इस वक्त टीम का स्कोर 74 रन था. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव. सूर्या को क्रीज़ पर जमने में एक ओवर भी नहीं लगा. मदुशंका के ओवर में उन्होंने 14 रन ठोंक डाले. दो चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद सूर्या नहीं रुके. पंत और सूर्या ने मिलकर पतिराना के ओवर में 13 रन मारे. 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिफ्टी पूरी की. सूर्या ने 22 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. 14वें ओवर की पहली बोल पर चौका लगाया. लेकन अगली ही बोल पर वो LBW आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 58 रन बनाए. इसमें उन्होंने आठ चौके लगाए. साथ ही दो छक्के भी मारे. पारी में सूर्या का स्ट्राइक रेट 223 से भी ज्यादा का रहा.
श्रीलंका के लिए 214 रन का टारगेटमैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 213 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 40 की पारी खेली. शुभमन गिल ने 34 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने पांच गेंद में 10 रन बनाए. श्रीलंका के लिए पतिराना बेस्ट बोलर रहे. उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा मदुशंका, हसरंगा और असिता फर्नांडो ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
वीडियो: सूर्या की T20 कप्तानी पर चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने क्या बताया?