The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • RCBvsKKR Dear Virat Kohli it was unnecessary to argue with the umpire after successful DRS vs Rahul Tripathi in

विराट कोहली जी, इस बहसबाज़ी की ज़रूरत नहीं थी

बेकार का बवाल.

Advertisement
Img The Lallantop
Virat Kohli और RCB वाले Umpire से ही भिड़ गए (पीटीआई फोटो)
pic
सूरज पांडेय
11 अक्तूबर 2021 (Updated: 11 अक्तूबर 2021, 08:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली. कप्तान हैं... सॉरी थे. कुछ मिनट पहले तक रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान रहे कोहली का अटैकिंग रवैया ही उनकी पहचान है. टीम को विकेट मिलने से लेकर चौका-छक्का पड़ने तक, कोहली कभी भी अपना जोश दिखा सकते हैं. और इसी चक्कर में वह कई बार कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जो उनके फ़ैन्स को भी पसंद नहीं आता. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार, 11 अक्टूबर को हुए IPL2021 के एलिमिनेटर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां कोहली जोश-जोश में अंपायर से भिड़ गए. और बाहर बैठे लोगों ने इसे दिल पर ले लिया. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि शारजाह के फेमस चिपकू मैदान पर कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. # Virat Angry Kohli और उनकी टीम ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में ज्यादा एफर्ट डालने का लोड नहीं लिया. कोहली 39 रन के साथ अपनी टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे. 20 ओवर्स के बाद RCB ने बोर्ड पर टांगे 138 रन. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. फिर आई KKR की बैटिंग. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर्स में 41 रन जोड़ दिए. और इसी टोटल पर गिल 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. फिर आए राहुल त्रिपाठी. और उनके आते ही कोहली ने युज़वेंद्र चहल को गेंद थमा दी. युज़ी ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान को खुश भी कर दिया. त्रिपाठी जी युज़ी की गुगली पढ़ने से चूके. गेंद सीधे पैड पर लगी. पूरी RCB एकस्वर में चिल्लाई लेकिन अंपायर विरेंद्र शर्मा ने, I AM SORRY बोलते हुए त्रिपाठी को नॉटआउट करार दे दिया. कोहली ने तड़ से रिव्यू लिया. और रिव्यू में पता चला कि गुड लेंथ पर गिरी गेंद त्रिपाठी के घुटने के ऊपर लगी थी. अल्ट्राएज़ से साफ हुआ कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. और रीप्ले ने बताया कि यह गेंद सीधे लेग स्टंप लेकर उड़ने के चक्कर में थी. बस फिर क्या था, अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. और RCB को दूसरा विकेट भी मिल गया. यहां तक सब ठीक था. अक्सर DRS के लिए ट्रोल होने वाले कोहली की तारीफों वाले ट्वीट लिखने की शुरुआत हो रही थी. कि तभी कोहली जाकर अंपायर से भिड़ गए. बेवजह की बहस करने लगे. ओवर्स के बीच हुई इस बहस के बाद अंपायर ने कोहली से कुछ बातचीत की और इस बातचीत के अंत में कोहली को मुस्कुराते देखा गया. लेकिन तब तक काम बिगड़ चुका था. कोहली की नॉट सो गुड इमेज और बैड हो चुकी थी.

Advertisement