The Lallantop
Advertisement

सरफराज खान के रन आउट पर लोगों ने कोसा तो रविंद्र जडेजा ने क्या लिख दिया?

जडेजा 99 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद सीधे मिड-ऑन फ़ील्डर की तरफ खेली. वहां खड़े थे मार्क वुड. शॉट तेज था. जडेजा ने शॉट खेलते ही सिंगल की कॉल कर दी. फिर क्या, सरफ़राज़ भाग पड़े. इतने में वुड ने गेंद कलेक्ट कर ली. ये देख जडेजा ने सरफ़राज़ को वापस लौटने को कहा. लेकिन जब तक वो लौट पाते, वुड ने डायरेक्ट हिट से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर लगे विकेट्स बिखेर दिए.

Advertisement
ravindra jadeja says it was my wrong call after sarfaraz khan run out
जडेजा के कॉल पर सरफ़राज़ रन आउट हुए थे. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
15 फ़रवरी 2024 (Updated: 15 फ़रवरी 2024, 09:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजकोट में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई एक रनआउट की. डेब्यू कर रहे सरफ़राज़ खान 62 रन बनाकर रन आउट हुए. जिस लय और फॉर्म में सरफ़राज़ खेल रहे थे वो इसी तरह से आउट हो सकते थे. सरफ़राज़ के रन आउट के बाद लोग रविंद्र जडेजा को कोसने लगे. क्योंकि रन लेने का कॉल उन्हीं का था. अब दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने अपनी गलती मानी है.

दरअसल इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा ने एक पोस्ट लगाया है. इसमें उन्होंने सरफ़राज़ को टैग करते हुए लिखा,

“सरफ़राज़ के लिए बुरा लगा रहा है. वो मेरी गलत कॉल थी.”

जडेजा का इंस्टा पोस्ट.

जडेजा ने सरफ़राज़ की पारी की तारीफ भी की. पोस्ट में लिखा, ‘Well Played’. सरफ़राज़ की पारी की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि बाहर भी उनकी तारीफ की जा रही है. वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी सरफ़राज़ की तारीफ में पोस्ट किया. इंस्टाग्राम में उन्होंने पारी की एक फोटो पोस्ट की.

Image
गेल ने सरफ़राज़ की पारी की फोटो पोस्ट की.
रन आउट के बारे में भी जानते जाइए

भारतीय पारी का 82वां ओवर फेंका जा रहा था. तीसरी गेंद पर सरफ़राज़ खान बड़ी मुश्किल से रन आउट होने से बचे. चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक जडेजा को दी. जडेजा इस वक्त 99 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद सीधे मिड-ऑन फ़ील्डर की तरफ खेली. वहां खड़े थे मार्क वुड. शॉट तेज था. जडेजा ने शॉट खेलते ही सिंगल की कॉल कर दी. फिर क्या, सरफ़राज़ भाग पड़े. इतने में वुड ने गेंद कलेक्ट कर ली.

ये देख जडेजा ने सरफ़राज़ को वापस लौटने को कहा. लेकिन जब तक वो लौट पाते, वुड ने डायरेक्ट हिट से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर लगे विकेट्स बिखेर दिए. सरफ़राज़ 66 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हो गए. पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ कुलदीप यादव खेल रहे हैं.

टीम इंडिया ने सिर्फ़ 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने मिलकर 204 रन की पार्टनरशिप की. रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही रोहित इंटरनेशनल सेंचुरी मारने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए. साथ ही वो टेस्ट में छक्के मारने वाले भारतीयों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 78 छक्के मारने वाले महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट के टॉप पर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं. 

वीडियो: सरफ़राज़ का इंतजार खत्म, जल्द ही टीम में होने वाली है एंट्री!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement