The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistani cricketer Haider ali arrested in mid match in engand

पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, ब्रिटेन की पुलिस बीच मैदान से पकड़ ले गई

पाकिस्तानी क्रिकेटर Haider Ali पर रेप का आरोप लगा है. जिसके बाद ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने क्रिकेटर को बीच मैदान से अरेस्ट कर लिया. क्या है ये मामला?

Advertisement
Pkaistan, Haider ali, Pakistan cricket
पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली की बढ़ी मुश्किलें (फोटो: PCB)
pic
रविराज भारद्वाज
8 अगस्त 2025 (Updated: 8 अगस्त 2025, 01:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली (Haider Ali) पर रेप का आरोप लगा है. उन्हें मैनचेस्टर से ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैदर अली पाकिस्तानी A टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक हैदर अली पर एक पाकिस्तानी लड़की ने यह आरोप लगाया है. जिसके बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने क्रिकेटर को अरेस्ट (Haider Ali Arrested) कर लिया.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार, हैदर को बेकेनहम मैदान पर गिरफ्तार किया गया. जहां 3 अगस्त को पाकिस्तान शाहीन्स और MCSAC के बीच मैच चल रहा था. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यह एक पाकिस्तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्कार का मामला है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) ने कथित रेप की रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है. पुलिस के बयान में कहा गया,

4 अगस्त 2025 को रेप की शिकायत मिलने के बाद हमने चौबीस साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह घटना बुधवार 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक स्थान पर हुई थी. फिलहाल उस व्यक्ति को आगे की जांच तक जमानत पर रिहा कर दिया गया है. पीड़िता को अधिकारियों की सहायता प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने CSK में जाने का बना लिया मन, लेकिन राजस्थान ने एक जगह गरारी फंसा दी

रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. वहीं, इस आरोप के बाद हैदर अली के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी बड़ा एक्शन लिया गया है. PCB ने हैदर अली को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक PCB के एक प्रवक्ता ने कहा, 

हमें इस मामले और जांच के बारे में जानकारी दी गई है. हमने जांच पूरी होने तक हैदर को सस्पेंड कर दिया है और हम UK में अलग से इस घटना की जांच करेंगे.

PCB प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बोर्ड कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग करेगा और हैदर को कानूनी सहायता भी मुहैया कराएगा.

कौन हैं हैदर अली?

24 वर्षीय हैदर अली दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जो अक्सर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. वो पाकिस्तान के लिए अब तक 2 वनडे और 35 T20I मुकाबले खेल चुके हैं. 2 वनडे में उनके नाम 42 रन, जबकि T20I में उनके नाम 505 रन हैं. हैदर ने 1 सितंबर 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ T20I मैच के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वो इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं. साल 2021 में PSL के दौरान Covid-19 प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

वीडियो: "बाबर आजम एक फ्रॉड है", शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी बैटर को लेकर क्या कह दिया?

Advertisement