मैं डेली 100-150 छक्के... एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने किया बड़ा दावा
छक्के बरसाने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान.

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीम कमर कस चुकी है. दोनों ही टीम्स के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. दोनों टीम्स रविवार, 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. इस बड़े मैच को लेकर दोनों टीम्स ने खास रणनीति भी बनाई है. पाकिस्तान के लिए मैच फिनिशर के तौर पर उभरे आसिफ अली (Asif Ali) भी खास अंदाज में इस मैच की तैयारी में लगे हैं.
जहां भारतीय टीम के कुछ सदस्य जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ में हिस्सा लेने के बाद टीम से जुड़ने वाले हैं, वहीं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने हाल में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेली है. दोनों टीम ने UAE पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आसिफ अली जिस अंदाज़ में इस मैच की तैयारी कर रहे हैं, वो सबसे अलग है. जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है.
मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर आसिफ अली (Asif Ali) के मुताबिक वो नेट्स पर बड़े शॉट्स खेल मैच की तैयारी में जुटे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आसिफ अली का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आसिफ बड़े शॉट्स लगाते दिखाई पड़ रहे हैं. अपनी बैटिंग को लेकर उन्होंने कहा,
‘मैं डेली प्रैक्टिस में 100-150 छक्के मारने की कोशिश करता हूं, ताकि मैच में तीन-चार या पांच छक्के लग सकें. मैं जिस पोजिशन पर बैटिंग करता हूं, वहां हर ओवर में 12 से 14 की औसत से रन बनाने की जरूरत होती है. हमारे ऊपर इस औसत को मेंटेन रखने का दबाव होता है. इसलिए हम इस बात को ध्यान में रखकर ही प्रैक्टिस करते हैं, जिससे मैच के दौरान आसानी होती है.’
विस्फोटक पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि मुझे जहां गेंद मिलती है वहीं शॉट खेलता हूं. मै पहले से कुछ सोचकर नहीं रखता. उन्होंने कहा,
‘मैच में जब प्रेशर सिचुएशन आती है, तो मेरी कोशिश गेंद को उसकी लाइन और लेंथ के हिसाब से हिट करने की रहती है. जहां बॉल आती है मैं वहीं शॉट खेलता हूं. ऐसा नहीं है कि पहले सोची हुई जगह पर मैं शॉट मारता हूं.’
आसिफ अली पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ समय में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे हैं. उन्होंने कई मौकों पर एक फिनिशर की भूमिका अदा कर पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई है. एशिया कप में भारत के दो डेथ स्पेशलिस्ट बोलर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में आसिफ अली भारत के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
KL राहुल, शिखर धवन, ईशान किशन की ये पारियां किसी काम की नहीं