The Lallantop
Advertisement

Pak vs NZ: बाबर आजम की टीम को यूं धुना, 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया!

पाकिस्तानी टीम चार पेसर्स के साथ खेलने उतरी थी. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली के साथ मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिला था.

Advertisement
New Zealand take Pakistan bowlers to the cleaners in ODI World CUp 2023
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तानी बॉलर्स को खूब कूटा (तस्वीर - एपी)
pic
पुनीत त्रिपाठी
4 नवंबर 2023 (Published: 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान वर्सेस न्यूज़ीलैंड. वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल के लिहाज़ से ये मैच काफ़ी ज़रूरी है. दोनों टीम्स को सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुचंना है तो ये मैच अपनी झोली में करना होगा. ऐसे में पाकिस्तान के सामने न्यूज़ीलैंड ने 400 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है. केन विलियमसन टीम में वापस आए और आते ही उन्होंने अपने बैट का जलवा दिया था.

युवा ऑलराउंडर रचिव रविन्द्र ने एक बार फिर शानदार बैटिंग की और शतक जड़ा. विलियमसन और रविन्द्र ने 180 रन की पार्टनरशिप बनाकर अपनी टीम को 35 ओवर में 250 रन कर पहुंचा दिया था. इसके बाद का काम मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने छोड़ी-छोड़ी तेज़ पारियां खेल कर दिया. न्यूज़ीलैंड ने टॉस हारकर भी 400 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था.

पाकिस्तानी टीम चार पेसर्स के साथ खेलने उतरी थी. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली के साथ मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिला था. सलमान अगा और इफ्तिखार अहमद को 10 ओवर संभालने थे. पर न्यूज़ीलैंड ने सभी बॉलर्स को उतना ही टार्गेट किया. हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के नाम वो रिकॉर्ड आ गए हैं, जो वो नहीं चाहते होंगे.

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे महंगे पाकिस्तानी बॉलर्स अब ये दोनों हैं. हारिस रऊफ ने अपने 10 ओवर में 82 रन लुटाए और डैरिल मिचेल को आउट किया. वहीं, शाहीन का हाल और बुरा था. 10 ओवर, 90 रन, और खाली हाथ पविलियन वापसी. इससे पहले 2019 में भारतीय बल्लेबाज़ों ने हसन अली के 10 ओवर में 84 रन कूटे थे. 24 वनडे मैच बाद ऐसा हुआ, शाहीन को कोई विकेट नहीं मिला.

पाकिस्तान के खिलाफ़ वनडे क्रिकेट में इससे ज्यादा रन्स सिर्फ एक बार बने हैं. इंग्लैंड ने 2016 में नॉटिंघम में हुए एक मैच में 444 रन ठोक दिए थे. सिर्फ दूसरी बार पाकिस्तानी बॉलर्स ने 400 रन गंवाए हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ़ बेंगलुरु में 367 रन बनाए थे. पाकिस्तानी बॉलर्स के खिलाफ़ वनडे वर्ल्ड कप में 400 रन नहीं बने थे. न्यूज़ीलैंड ने रिकॉर्ड ही ख़राब कर दिया.

न्यूज़ीलैंड ने भी वनडे क्रिकेट में ऐसी कुटाई कम ही की है. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ 402 रन बनाए थे, वो भी 2008 में. सिर्फ दूसरी बार इस देश ने 400 के आंकड़े को छुआ है.

मैच में क्या हुआ?

पाकिस्तान ने भी अच्छी बैटिंग की है. 6 रन पर अबदुल्लाह शफ़ीक को खोने के बाद फ़ख़र ज़मां का साथ कैप्टन बाबर आजम ने दिया. दोनों ने बिना विकेट गंवाए टीम को 160 तक पहुंचा दिया है. फ़ख़र अलग ही लय में बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 69 बॉल में 9 छक्कों के साथ 106 रन बना दिए हैं. पाकिस्तान को मैच जीतना है तो ऐसी ही पारी की ज़रूरत है. दूसरे छोर पर बाबर भी पचासे के क़रीब पहुंच गए हैं. बारिश की वजह से मैच रोका गया है. 

वीडियो: लाइव टीवी पर बाबर आजम की पर्सनल चैट लीक, पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement