आगरा में ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर पार्किंग के पास चिलचिलाती धूप में एक बंद कारके अंदर एक बुज़ुर्ग व्यक्ति बंधा हुआ और बेहोश पाया गया. यह चौंकाने वाली घटना 17जुलाई को हुई जब महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने कथित तौर पर 85 वर्षीय बुज़ुर्ग कोगाड़ी के अंदर ही छोड़ दिया और वे स्मारक देखने चले गए. वहां मौजूद लोगों, स्थानीयगाइडों और सुरक्षाकर्मियों ने कार की खिड़की तोड़कर उस व्यक्ति को बचाया और उसेसुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. शुरुआत में अस्पताल ले जाने के बावजूद, एम्बुलेंस केसाथ आए परिवार के एक सदस्य ने बाद में आगे कोई इलाज कराने से इनकार कर दिया और दावाकिया कि वह व्यक्ति ठीक है. इस मामले ने बुज़ुर्ग के साथ हुए अमानवीय व्यवहार कोलेकर आक्रोश पैदा कर दिया है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.