नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. अपनी दमदार स्टारकास्ट से लेकर अपने भारी-भरकम बजट तक, फिल्म की हर छोटी-बड़ी बात सुर्खियां बटोर रही है. रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, यश रावण का किरदार निभा रहे हैं और सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. फैंस उत्साहित तो हैं, लेकिन राय बंटी हुई है, खासकर हनुमान के रूप में सनी देओल की कास्टिंग को लेकर. क्या रिएक्शन हैं फैंस के, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.