बलगम वाली खांसी, कहीं फेफड़ों में इन्फेक्शन तो नहीं? फेफड़ों में इन्फेक्शन का नतीजा है निमोनिया. सेहत के इस एपिसोड में हम निमोनिया पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि निमोनिया क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. निमोनिया का पता करने के लिए कौन-से टेस्ट किए जाते हैं. और इससे बचाव और इलाज का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, 9 महीने तक प्रेग्नेंसी का पता नहीं चलता, ये कैसी प्रेग्नेंसी? दूसरी, बच्चों को स्कूल टिफ़िन में ये चीज़ें देने से बचें. वीडियो देखें.