ओलंपिक्स के बाद अपने पहले ही इवेंट में नीरज चोपड़ा ने क्या रिकॉर्ड तोड़ दिया?
फिनलैंड में नीरज चोपड़ा ने फेंका 89.30 मीटर लंबा थ्रो.

Tokyo Olympic गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. नीरज ने मंगलवार 14 जून, को फिनलैंड में नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया. नीरज ने यहां चल रहे पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में 89.30 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज चोपड़ा ने इससे पहले बीते बरस मार्च में पटियाला में हुए इवेंट में 88.07 मीटर तक थ्रो कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.
हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से चूक गए. 24 साल के नीरज ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) के दौरान 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. नीरज से पहले ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कोई भी भारतीय एथलीट यह कारनामा नहीं कर पाया था. ओलंपिक्स गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अगला लक्ष्य 90 मीटर तक भाला फेंकना है.
टोक्यो ओलंपिक्स के बाद यह नीरज का पहला टूर्नामेंट था. जहां अपने पहले प्रयास में उन्होंने 86.92 मीटर का थ्रो किया. और दूसरे ही प्रयास में 89.30 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो फेंककर नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया. इसके बाद उनके तीसरा, चौथा और पांचवा प्रयास अमान्य करार दिया गया.
नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में 85.85 मीटर का थ्रो फेंका. हालांकि नेशनल रिकॉर्ड बनाने के बाद भी वह फिनलैंड के ओलिवर हेलांडर (Oliver Helander) से पिछड़ गए. नीरज ने इवेंट का सिल्वर मेडल जीता. 25 साल के हेलांडर इस गेम के सरप्राइज विनर बनकर उभरे. उन्होंने 89.83 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया.
चोपड़ा के 89.30 मीटर थ्रो ने अब उन्हें वर्ल्ड सीजन लीडर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है. पावो नूरी गेम्स के जैवलिन थ्रो में वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को फेवरेट माना जा रहा था. पीटर्स ने दोहा डायमंड लीग में 93.07 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल हासिल किया था.
बता दें कि पावो नुरमी गर्मियों में फिनलैंड की शीर्ष ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता है. पावो नुरमी खेलों की प्रतियोगिता 1957 से हर साल आयोजित की जाती है. पावो नुरमी खेलों का नाम प्रसिद्ध फिनिश मिडल और लॉन्ग डिस्टेंस रनर पावो नुरमी के नाम पर रखा गया है. यह एक वर्ल्ड एथलेटिक्स कान्टिनेंटल टूर गोल्ड सीरीज इवेंट है, जो डायमंड लीग मीटिंग्स के बाहर सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है.
चोपड़ा अब फिनलैंड में होने वाले कोर्टेन गेम्स में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह 30 जून को 'स्टाकहोम लेग आफ द डायमंड लीग' में भाग लेंगे. पिछले महीने फिनलैंड शिफ्ट होने से पहले उन्होंने USA और तुर्की में ट्रेनिंग ली थी.