China ने Tibet के Nyingchi क्षेत्र में Yarlung Tsangpo (भारत में Brahmaputra) नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम (Hydroelectric Dam) बनाना शुरू कर दिया है. 167 बिलियन डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) की लागत वाला यह प्रोजेक्ट सालाना 300 अरब यूनिट बिजली पैदा करेगा. यह जगह भारत के अरुणाचल प्रदेश के नजदीक है. इस प्रोजेक्ट की वजह से भारत और बांग्लादेश में चिंता बढ़ गई है. भारत इसे संभावित जल हथियार के रूप में क्यों देख रहा है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.