The Lallantop
Advertisement

MoToGP वालों की वाट लग गई, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को भारत से अलग दिखा दिया था

MotoGP Bharat ने शुक्रवार को हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखा दिया. बवाल बढ़ा तो आयोजकों को माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement
Bharat GP: MotoGP issues statement apologizing for showing incorrect Indian map
MotoGP ने पहले ही दिन कर दिया कांड, मांगनी पड़ी माफी (तस्वीर - पीटीआई/सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 सितंबर 2023 (Published: 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया की सबसे तेज़ बाइक रेसों में से एक MotoGP भारत आ चुकी है. 22 सितंबर यानी आज इस रेस का पहला दिन था. इस इवेंट के पहले दिन मोटो जीपी ने भारत का गलत नक्शा दिखा दिया. विवाद बढ़ा तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी. MotoGP Bharat ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया गया है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोटो जीपी ने भारत का गलत नक्शा दिखा दिया था. दर्शकों ने इस गलती को पकड़ा और सोशल मीडिया पर हाइलाइट किया. जिसके बाद मोटो जीपी ने माफीनामा जारी किया.

Moto GP ने दिखाया गलत नक्शा

मोटो जीपी ने भारत का जो मैप दिखाया, उसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखा दिया. आयोजकों ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुधार कर लिया गया है. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दिखाए गए भारत के गलत नक्शे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया.

Moto GP की सफाई

इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए MotoGP ने सोशल मीडिया पर माफीनामा शेयर किया. इस लेटर में उन्होंने लिखा है,

'MotoGP ब्रॉडकास्ट की शुरुआत में दिखाए गए मैप के लिए हम अपने सभी भारतीय फैंस से माफी मांगते हैं. अपने होस्ट देश को सपोर्ट करने और उनकी प्रशंसा लेने के अलावा हमारा कोई और इरादा नहीं रहा है. हम आपके साथ मिलकर Indian Oil Grand Prix का आनंद उठाने के लिए उत्साहित हैं और हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अपना पहला अनुभव अच्छा लगा है.'

ये भी पढ़ें - छेत्री ने टीम इंडिया को जिताया, एशियन गेम्स में अब ऐसे आगे जाएगा भारत!

कहां देख सकते हैं MotoGP Bharat?

MotoGP Bharat की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट के पहले दिन सिर्फ प्रैक्टिस मैच होंगे. वहीं, दूसरे दिन प्रैक्टिस मैच और क्वालिफाइंग मैच भी होने हैं. इवेंट के तीसरे दिन (24 सितंबर) फाइनल रेस होगी. आप इस रेस की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं.

OTT पर भी इस रेस को स्ट्रीम किया जाएगा. JioCinema ऐप पर आप ये रेस देख सकते हैं. अगर आप बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जाकर इस रेस को देखना चाहते हैं, तो आप BookMyShow की वेबसाइट पर जाकर टिकट्स खरीद सकते हैं. इसके टिकट 800 रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक के हैं. टिकट की कीमतें अलग-अलग पोडियम के हिसाब से तय की गई हैं.

ये इस सीज़न की 13वीं रेस है और पहली बार भारत में हो रही है. इस रेस में बाइकर्स 300 किलोमीटर/प्रति घंटे की स्पीड से भी तेज़ बाइक चलाकर रेस जीतने की कोशिश करते हैं. 

ये भी पढ़ें - बाइक पर स्टंट कर रहा था फेमस यूट्यूबर, बैलेंस बिगड़ने से भयानक एक्सीडेंट, CCTV वायरल

वीडियो: सोशल लिस्ट: धोनी ने बाइक पर क्रिकेटर को लिफ्ट दी, बाइक से निकलता धुआं देख क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement