The Lallantop
Advertisement

छेत्री ने टीम इंडिया को जिताया, एशियन गेम्स में अब ऐसे आगे जाएगा भारत!

कैप्टन सुनील के दम पर जीता भारत.

Advertisement
Sunil Chhetri, Asian Games, INDvsBAN
सुनील छेत्री ने किया टीम इंडिया का इकलौता गोल (X/AIFF)
pic
सूरज पांडेय
21 सितंबर 2023 (Updated: 21 सितंबर 2023, 10:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asian Games 2022. भारतीय फ़ुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया. कैप्टन, लीडर, लेजेंड कहे जाने वाले सुनील छेत्री ने मैच का इकलौता गोल किया. उन्होंने ये गोल पेनल्टी किक पर दागा. यह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की पहली जीत है. टीम को अपने पहले मैच में चाइना के हाथों 5-1 से हार मिली थी.

बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया के अगले राउंड में जाने की उम्मीदें बरक़रार हैं. म्यांमार के खिलाफ़ होने वाले आखिरी मैच में पॉज़िटिव रिज़ल्ट के साथ टीम अगले राउंड में जा सकती है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले बहुत विवाद हुए थे. भारतीय फ़ुटबॉलर्स को वक्त से रिलीज़ नहीं किया गया. कोच इगोर स्टिमाच को मांगे गए प्लेयर्स नहीं मिले. ऐसी तमाम समस्याओं के बाद ये टीम चाइना पहुंची थी.

# INDvsBAN

जहां उन्होंने चाइना के खिलाफ़ पहले हाफ़ में बेहतरीन फ़ॉर्म दिखाई. हालांकि दूसरे हाफ़ में टीम ने चार गोल्स खा लिए और इसी के चलते मुक़ाबला 5-1 से गंवा दिया. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ़ उनका प्रदर्शन बेहतर दिखा. टीम इंडिया इस मैच में अपनी रणनीति पर टिकी रही और भले ही एनर्ज़ी पहले मैच जैसी नहीं रही, लेकिन काम हो गया.

स्टिमाच ने इस मैच में तीन डिफेंडर्स के साथ उतरने का फैसला किया था. और इसके चलते लेफ़्ट बैक मिरांडा अपनी पोजिशन से आगे खेल रहे थे. इससे टीम को मदद मिली. बांग्लादेशी गोलकीपर मितुल मर्मा को इस मैच में भारतीय प्लेयर्स ने खूब परेशान किया. हालांकि, मर्मा ने अपने गोल की बखूबी रक्षा की.

यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में भेजने से मना करनेवालों को शर्म नहीं आती?

हालांकि 83वें मिनट में टीम इंडिया ने आखिरकार गोल कर ही दिया. और इस गोल में मिरांडा का बड़ा रोल रहा. बॉक्स के किनारे मिले पास पर वह गेंद के साथ आगे बढ़ ही रहे थे कि बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद रहमत ने उन्हें टैकल करने की कोशिश में फ़ाउल कर दिया. रेफ़री ने इस पर पेनल्टी दे दी. और कप्तान छेत्री ने पेनल्टी पर गोल कर टीम इंडिया को 1-0 से आगे कर दिया.

वीडियो: वर्ल्ड कप सॉन्ग पर फ़ैन्स के रिएक्शन देखे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement