The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Monitor Lizard stopped the only test between Afghanistan vs Sri Lanka

मैदान में घुसी इतनी बड़ी छिपकली, रोकना पड़ा टेस्ट मैच!

श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टेस्ट मैच चल रहा. यहां एक अजब ही घटना हो गई. चलते मैच में एक छिपकली मैदान में घुस आई. और ये छिपकली इतनी बड़ी थी कि इसके चलते मैच रोकना पड़ा.

Advertisement
Monitor Lizard, SLvsAFG
मैदान में घुसी छिपकली ने रोका गेम (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
3 फ़रवरी 2024 (Published: 07:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच चल रहा. बीच में रोकना पड़ा. और रोकने की वजह एकदम नेचुरल. ना-ना ये नेचुरल वजह बारिश नहीं थी. ये था एक जानवर. जानवर भी ऐसा, जिसे देख तमाम लोग ऐसे ही भाग लेंगे. मॉनीटर लिज़ार्ड नाम के इस जानवर ने ऐसी एंट्री मारी, कि मैच रुक गया. बात श्रीलंका की पारी के 47वें ओवर की है. एंजेलो मैथ्यूज़ बैटिंग कर रहे थे.

तभी मैदान में ये बड़ी छिपकली घुस आई. सबसे पहले इसे डीप में तैनात एक फ़ील्डर ने देखा. और उसने तुरंत ही ये बात ऑफ़िशल्स को बताई. जिसके बाद मैच रोका गया. और छिपकली को किसी तरह से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. हालांकि, तब तक इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर ली. एक यूज़र ने लिखा,

‘मॉनीटर लिज़ार्ड के मैदान पर आने के चलते श्रीलंका में मैच रोकना पड़ा.’

सीरीज़ के ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट ने भी इस घटना का वीडियो X पर शेयर किया. उन्होंने लिखा,

'मैदान पर आज एक बिना बुलाया मेहमान आ गया.'

एक और यूज़र ने लिखा,

‘अजब बाधा, श्रीलंका में मैच रोकना पड़ा क्योंकि फ़ील्ड पर एक मॉनीटर लिज़ार्ड आ गई.’

एक दूसरा यूज़र लिखता है,

'फ़ील्ड पर एक मॉनीटर लिज़ार्ड के आने के चलते श्रीलंका में मैच रोकना पड़ा.'

बात मैच की करें तो अफ़ग़ानिस्तान की टीम 198 रन पर सिमट गई थी. रहमत शाह ने सबसे ज्यादा, 91 रन की पारी खेली. जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 410 रन बना लिए थे. एंजेलो मैथ्यूज़ ने 141 रन की पारी खेली. जबकि दिनेश चांदीमल ने 107 रन बनाए. यह दोनों टीम्स के बीच इकलौता टेस्ट है.

मैच के इस दिन में एक और मजेदार घटना घटी. बेहतरीन टच में दिख रहे मैथ्यूज़ अपनी ही ग़लती से आउट हुए. मैच की आखिरी गेंद. वह क्रीज़ में काफ़ी भीतर जाकर स्पिनर की गेंद पर तेज प्रहार करना चाहते थे. वह सफ़ल भी रहे. गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर बाउंड्री के बाहर निकल भी गई. लेकिन इसके फ़ॉलोथ्रू में उनका विकेट, उनके ही लेग स्टंप को छू गया. मैथ्यूज़ हिट विकेट होकर वापस लौटे.

वीडियो: बुमराह की फेंकी गेंद देख भौचक रह गए सभी लोग!

Advertisement