पिछले मैच में 150 रन बनाने वाले ने संन्यास का ऐलान कर दिया
टीम के कप्तान भी हैं.
Advertisement

बांग्लादेशी ऑल राउंडर महमुदुल्लाह (बाएं) और बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम (दाएं)
'मैं आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. मुझे अपने पहले और आखिरी दोनों मैचों में मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड मिला. इसके लिए अल्लाह का शुक्रिया. टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर बेहद शानदार रहा. मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों, सभी कोच और BCB का शुक्रिया अदा करता हूं.'बांग्लादेश क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है. जिसमें महमुदुल्लाह ने बताया कि ये उनके रिटायर होने का सही समय है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ये भी मैसेज दे दिया कि वे वनडे और T20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. महमुदुल्लाह ने कहा,
'मैंने हमेशा से यही सोचा था कि मैं अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होना चाहूंगा और मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सही समय है. मैं BCB के प्रेसिडेंट को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मेरी वापसी में काफी मदद की. मैं भले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं लेकिन वनडे और T20 क्रिकेट खेलता रहूंगा और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में क्रिकेट के इन फॉर्मेट्स में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा.'12 साल के टेस्ट करियर में महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33.11 की औसत से 2914 बनाए. इसके साथ ही गेंदबाज़ी में उन्होंने 43 विकेट भी चटकाए. महमुदुल्लाह ने अपना आखरी टेस्ट मैच इसी साल जुलाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 150 रन की नाबाद पारी भी खेली थी. बांग्लादेश ने यह मैच 220 रनों से अपने नाम किया और महमुदुल्लाह को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया था. इसी बेमिसाल पारी के साथ अब महमुदुल्लाह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह गए हैं.