IPL 2024 Auction Live: Starc और कमिंस के बाद अनकैप्ड Sameer Rizvi और Shubham Dubey पर पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में चल रही है. कोका-कोला एरिना में इस मिनी नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. IPL Auction से जुड़ी सारी अपडेट आपको यहां मिलेगी...
8 करोड़ में बिके राइली रुसो, पहले किसी ने नहीं पूछा था; स्मिथ और मनीष पांडे का क्या रहा?
IPL Auction 2024 के लास्ट राउंड में अनसोल्ड प्लेयर्स का नाम फिर से आया. इनकी बोली लगनी शुरू हुई. इस दौरान साउथ अफ्रीका के राइली रुसो 8 करोड़ रुपए में बिके, उनके लिए दिल्ली और पंजाब ने बोली लगाई. पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
लास्ट राउंड में ये भी बिके:-
# लास्ट राउंड में कोलकाता ने 50 लाख रुपए में मनीष पांडे को खरीद लिया.
#बेंगलुरु ने लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
#कोलकाता नाइट राइडर्स ने अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
लेकिन ये नहीं बिक सके:-
#ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को आखिरी राउंड में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. अनसोल्ड रहे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: धोनी अभी कहीं नहीं जा रहे, फ्लेमिंग ने बड़ा इशारा दे दिया!
मोहम्मद कैफ रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2024 में उत्तर प्रदेश से आने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. और इस तरह वो अनसोल्ड रहे. कैफ का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. क्रिक्बज के मुताबिक कैफ अमरोहा से आते हैं और बंगाल से खेलते हैं.
छुट्टे पैसे वाली बोली में इस विदेशी खिलाड़ी की चांदी ही चांदी हो गई
IPL Auction में गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा, फटाफट वाली बोली में लगी इनकी लॉटरी. ऑस्ट्रेलिया के लिए करते हैं तेज गेंदबाजी.
क्यों लगी इनकी इतनी बड़ी बोली?
Spencer johnson इसी साल अगस्त में अपनी आग उगलती गेंदों के लिए सुर्खियों में आए थे. इंग्लैंड में खेली गई द हंड्रेड लीग में ऐसा तहलका मचाया था कि हर ओर इसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही थी. स्पेंसर जॉनसन ने द हंड्रेड लीग के एक मैच में 20 बॉल फेंकी, जिसमें से 19 डॉट बॉल थीं, एक रन दिया और तीन विकेट चटका दिए.
इसके बाद इन्हें ऑस्ट्रेलिया की T20I में मौका मिला. उन्होंने अब तक केवल 2 T20I खेले हैं. दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. इनमें कुल ७.3 ओवर फेंके और 62 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. सितंबर 2023 में इन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शुरुआत की. इंदौर में भारत के खिलाफ मैच खेला. इसमें 8 ओवर में 61 रन दिए थे.
IPL Auction में जो खिलाड़ी अब तक नहीं बिके, ऐसे-ऐसे नाम कि हैरान हो जाएंगे!
रिले रोसो (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
करुण नायर (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़
मनीष पांडे (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
फिल साल्ट (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
कुसल मेंडिस (श्रीलंका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
वकार सलामखिल (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
आदिल राशिद (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
रोहन कुन्नुमल (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
सौरव चौहान (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
प्रियांश आर्य (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
मनन वोहरा (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
मोहम्मद अरशद खान (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
सरफराज खान (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
राज अंगद बावा (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
विवरांत शर्मा (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
अतित शेठ (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
हृतिक शौकीन (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
विष्णु सोलंकी (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
उर्विल पटेल (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
कुलदीप यादव (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
ईशान पोरेल (भारत)- बेस प्राइस- 20 लाख रुपये
शिवा सिंह (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
मुरुगन अश्विन (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
पुलकित नारंग (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
फिन एलन (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 75 लाख रुपये
कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
कैश अहमद (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
रस्सी वैन डर डुसेन (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये
जिमी नीशम (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
कीमो पॉल (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 75 लाख रुपये
ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
शाई होप (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 75 लाख रुपये
दुष्मंता चमीरा (श्रीलंका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
ये भी पढें:- IPL2024 ऑक्शन में 19 की ऐवरेज वाले खिलाड़ी के लिए ऐसी मार!
IPL Auction में अब तक कितने प्लेयर्स बिके, इनमें कितने विदेशी?
IPL की नीलामी में अब तक 38 प्लेयर्स बिक चुके हैं, इनमें 15 विदेशी और 23 भारतीय रहे.
टीमों में अब भी 39 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिनमें ज्यादा से ज्यादा 15 विदेशी हो सकते हैं.
हैदराबाद ने 24 प्लेयर्स खरीद लिए हैं, जबकि कोलकाता में अब भी 7 स्पॉट खाली हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: मुंबई की झोली में आया नया 'डेल स्टेन', खर्च किए इतने करोड़ रुपए
IPL Auction 2024 में सबसे ज्यादा प्लेयर अब तक किसने खरीदे? और सबसे कम किसने?
IPL Auction 2024 में सबसे ज्यादा खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदे, अब तक टोटल- 24
सबसे कम खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदे, अब तक टोटल- 18
ये भी पढ़ें:- CSK को मिला राइट हैंड रैना, ऐसी बोली लगी कि बाकी टीम भौचक्की रह गईं
IPL Auction में सबसे कम पैसा किसके पास बचा? और सबसे ज्यादा किसके पास बचा?
IPL Auction 2024 में राजस्थान रॉयल्स के पास बचे सबसे कम 90 लाख रुपए
गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 21.45 करोड़ बचे
IPL Auction में कितने करोड़ में बिके यश दयाल? रिंकू ने लगाए थे लगातार 5 छक्के
IPL Auction 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा. वो इससे पहले गुजरात टाइटंस में थे, उन्हें पिछले सीजन रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में 5 लगातार सिक्स लगाए थे.
आपको बता दें कि सेट-9 में गुजरात टाइटंस ने 2 प्लेयर्स खरीदे हैं. उन्होंने कार्तिक त्यागी को 60 लाख और सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा. रसीख सलाम 20 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने. इस सेट में तेज गेंदबाज कुलदीप यादव और ईशान पोरल अनसोल्ड रहे.
ये भी पढ़ें:- साढ़े 7 करोड़ में आए शाहरुख, क्या हार्दिक की कमी पूरी कर पाएंगे?
कौन हैं अनकैप्ड समीर रिजवी, शुभम दुबे और कुमार कुशाग्र? जिन पर खूब बरसा पैसा
Sameer Rizvi बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत मिली
UP T20 लीग में चमकने वाले 20 साल के अनकैप्ड बैटर समीर रिजवी के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिला. उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में लड़ाई देखने को मिली. आखिर में चेन्नई ने उन्हें बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत देकर 8.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया. समीर की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी. रिजवी यूपी टी-20 लीग में टॉप रन स्कोरर रहे थे. समीर मेरठ के रहने वाले हैं.
अनकैप्ड बैटर Shubham Dubey
विदर्भ के अनकैप्ड लेफ्ट हैंड बैटर शुभम दुबे को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा बोली मिली. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में बिडिंग वॉर हुआ. उन्हें आखिर में राजस्थान ने ही बेस प्राइस से 29 गुना ज्यादा कीमत देकर 5.80 करोड़ रुपए में खरीद लिया. शुभम की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी. शुभम महाराष्ट्र के यवतमाल के रहने वाले हैं. ये विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
अनकैप्ड Kumar Kushagra को मिले 7.20 करोड़
अनकैप्ड विकेटकीपर कुमार कुशाग्र करोड़पति बन गए. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनके लिए गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई थी. कुशाग्र झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. बोकारो के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- KKR और GT के मालिकों ने बताया, मिचल स्टार्क को क्यों मिले इतने पैसे
IPL Auction 2024 में 3 अनकैप्ड बैटर करोड़पति बने
तीन अनकैप्ड बैटर करोड़पति बने. समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा. शुभम दुबे 5.80 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. वहीं शाहरुख खान को 7.40 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा. कीपर कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
ये भी पढ़ें:- डेब्यू पर 12 रन देकर लिए थे छह विकेट, अब RCB के पर्स से ले उड़ा कई करोड़!