The Lallantop
Advertisement

हेजलवुड ने बीच मैदान ऐसी हरकत की, यशस्वी को गुस्सा आ गया, फिर...

IPL 2025 में Royal Challengers Bengaluru और Rajasthan Royals के बीच 24 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में Josh Hazelwood और Yashasvi Jaiswal के बीच मुकाबला देखने को मिला. दोनों में तकरार भी हो गई.

Advertisement
Josh Hazelwood Yashasvi Jaiswal RCB Rajasthan royals
यशस्वी जायसवाल और जोश हेजलवुड के बीच तनातनी देखने को मिली. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 10:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया. RCB ने RR को 206 रनों का टार्गेट दिया था. टार्गेट का पीछा करने उतरी RR के बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) के बीच तनातनी देखने को मिली. हेजलवुड ने यशस्वी को आउट कर उनको सेंडऑफ दिया. जिसके बाद यशस्वी गुस्से में नजर आए. और अंपायर को बीच में आना पड़ा.

यशस्वी जायसवाल और हेजलवुड के बीच टक्कर की शुरुआत पारी के चौथे ओवर में शुरू हुई. हेजलवुड ने ओवर की शुरुआती तीन गेंद लेग स्टंप लाइन पर शॉर्ट रखी. जिस पर कोई रन नहीं बना. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी लाइन बदली. जायसवाल ने उन पर अटैक किया. और अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़ दिए.

इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में फिर हेजलवुड बॉलिंग अटैक पर आए. ओवर की शुरुआती चार गेंदों में यशस्वी ने दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. इसके बाद हेजलवुड ने एंगल बदला. और स्लो बॉल फेंकी. यशस्वी ने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन उनको रूम नहीं मिला. और बॉल मिडविकेट पर खड़े रोमारियो शेफर्ड के हाथों में चली गई.

इसके बाद हेजलवुड ने जायसवाल को डगआउट में वापस जाने का इशारा करते हुए सेंडऑफ दिया. यशस्वी को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई. और उन्होंने बाहर जाने से पहले कुछ कहा. इसके बाद अंपायर बीच-बचाव के लिए आए. और उन्होंने RCB के कप्तान रजत पाटीदार को चेतावनी दी. यशस्वी ने अपनी इस पारी में 49 रन बनाए.

ये भी पढ़ें - 'कुछ लोग हंसेंगे, लेकिन हम... ' स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया RCB की राह चल प्लेऑफ खेलेगी CSK

मैच में क्या हुआ?

RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. उनकी ओर से विराट कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन जोड़े. टार्गेट का पीछा करते हुए RR 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी. और 11 रनों से मुकाबला हार गई. RR के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए. 

वीडियो: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई स्लेजिंग असल में हुई ही नहीं थी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement