The Lallantop
Advertisement

'कुछ लोग हंसेंगे, लेकिन हम... ' स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया RCB की राह चल प्लेऑफ खेलेगी CSK

Chennai Super Kings (CSK) ने अब तक खेले गए 8 मुकाबले में दो ही मैच जीते हैं. उनके लिए प्लेऑफ के रास्ते मुश्किल हो गए हैं. लेकिन टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है.

Advertisement
stephen fleming chennai super kings rcb srh
फ्लेमिंग ने CSK की वापसी की उम्मीद जताई है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक खेले 8 मुकाबले में दो ही मैच जीते हैं. उनके लिए प्लेऑफ के रास्ते मुश्किल हो गए हैं. लेकिन टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनके मुताबिक टीम अपने अगले सभी 6 मुकाबले जीत कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले 24 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई की वापसी की उम्मीद जताई. उन्हें अब भी चीजों के बदलने का भरोसा है. फ्लेमिंग ने कहा, 

हमें अभी भी 6 में से 6 मैच जीतने की उम्मीद है, कुछ लोग इस पर हंसेंगे, लेकिन RCB ने पिछले साल ऐसा किया था. इसलिए हमारे पास अभी भी एक मौका है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम ये मान लेंगे कि हमारे लिए ये खराब सीजन है.

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कोच फ्लेमिंग ने आगे बताया, 

अगले कुछ हफ्तों में हम कोई भी चांस बर्बाद नहीं कर सकते. प्लेयर्स को इस बारे में पता है. और जब वह समय आएगा तो हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजों को सही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. हम आने वाले समय में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते.

ये भी पढ़ें - सनराइजर्स हैदराबाद के कोच को आई RCB की याद, बोले- 'हमें उनकी तरह ही वापसी...'

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन अब तक काफी खराब रहा है. आठ मैचों में 6 हार और 2 जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. CSK को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी. उनका अगला मुकाबला 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को अब अपने बाकी बचे सारे मुकाबले जीतने होंगे. एक भी हार उनके प्लेऑफ खेलने के उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. 

वीडियो: चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर मनोज तिवारी ने MS Dhoni को तगड़ा सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement