Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 की हवा तो खूब बनाई गई. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मकी परफॉर्मेंस ने निराश किया. YRF ने इसे बेचने के लिए कई पैंतरे आजमाए. 400 करोड़रुपए खर्च किए. मगर फिर भी फिल्म का हिंदी वर्जन अब तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भीनहीं छू पाया. लिहाजा इसे YRF Spy Universe की सबसे कमजोर फिल्म बताया जा रहा है.ये भी कहा जा रहा है कि ‘वॉर 2’ की दुर्दशा को देखते हुए Aditya Chopra पूरे स्पाययूनिवर्स को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं. वो स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म Alpha केस्क्रीनप्ले में बड़े बदलाव कर रहे हैं. देखें वीडियो.