साल 2005 में Salman Khan, Anil Kapoor, Fardeen Khan, Bipasha Basu, Lara Dutta,Esha Deol और Celina Jaitly की मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म No Entry रिलीज हुई थी.इसे Anees Bazmee ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने हाल ही में अपने रिलीज के 20 सालपूरे किए हैं. मौके पर सेलिना जेटली ने Screen से बातचीत की. उन्होंने अपनेको-स्टार्स के साथ शूट करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि सलमान अपने साथ एकअलग ही एनर्जी लेकर आते थे. वो उस समय बहुत बिजी थे. दो फिल्में एक साथ कर रहे थे.मॉरीशियस में 'नो एंट्री' कर रहे थे. उसके बावजूद उन्हें बहुत मज़ा आ रहा था. देखेंवीडियो.