साल 2015 में Thalapathy Vijay की फिल्म Puli आई थी. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी.कास्ट में Sridevi, Shruti Haasan, Sudeep और Hansika Motwani जैसे नाम थे. येफिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. विजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में शुमार हुई.क्रिटिक्स ने भी रिव्यूज में फिल्म की धज्जियां उड़ा दीं. फिल्म के प्रोड्यूसर औरविजय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PT Selvakumar ने हाल ही में इस फिल्म पर बात की है.उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. सेल्वाकुमार कहते हैं कि ‘पुली’ बॉक्स ऑफिस परफ्लॉप हो गई. लेकिन उससे विजय को फायदा हुआ. इस फिल्म के बाद विजय की सैलरी डबल होगई. देखें वीडियो.