राजस्थान के एक वकील ने अपनी हुंडई अल्काज़ार कार में कथित खराबी को लेकर शाहरुखखान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि कंपनी ने ₹23लाख का रिफंड या रिप्लेसमेंट देने से इनकार कर दिया. एफआईआर में हुंडई केअधिकारियों के नाम भी दर्ज हैं और उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. पुलिस नेमामले की जांच शुरू कर दी है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.