The Lallantop
Advertisement

अब कोई चुप नहीं होगा... KKR ने ग्राउंड के बाहर भी कमिंस को हौंक दिया

KKR के NO MORE SILENCE के पीछे की वजह IPL नहीं ODI वर्ल्ड कप 2023 है. 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कमिंस ने कहा था कि भरे हुए ग्राउंड को शांत कर देने से बेहतर कुछ नहीं होता.

Advertisement
ipl 2024 final kolkata knight riders silences pat cummins with a cryptic post kkr vs srh
IPL 2024 का फाइनल SRH की टीम कमिंस की कप्तानी में हारी. इसी का जवाब KKR ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया. (फोटो- PTI/KKR)
pic
प्रशांत सिंह
26 मई 2024 (Updated: 26 मई 2024, 03:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम हो गया है. कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया है. टूर्नामेंट जीतने के बाद KKR ने SRH के कप्तान और ‘मिस्टर साइलेंसर’ पैट कमिंस (KKR silences Pat Cummins with cryptic post) को तीखा जवाब दिया है. जवाब सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया गया है. वीडियो का कैप्शन है ‘NO MORE SILENCE. 💜💛’

IPL 2024 के फाइनल मैच में KKR को 114 रन बनाने थे. टीम ने 10 ओवर तीन गेंदों में ही टारगेट अचीव कर लिया. मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया,

‘NO MORE SILENCE. 💜💛’

वीडियो की शुरुआत में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने मुंह पर एक उंगली रख साइलेंट रहने का इशारा करते दिखते हैं. इसके अलावा वीडियो में रहमानुल्लाह गुरबाज़, मिचल स्टार्क, हर्षित राणा, आंद्रे रसल के साथ-साथ  KKR के कोच गौतम गंभीर को भी फीचर किया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में दीप जांदू और बोहेमिया का ‘अरे पगोल होये जाबो अमी’ बजता सुनाई देता है. गाने के बोल भी जानते जाइए,

'मुड़ दे नी पंछी जो Fly हो गए
Target साड्डे तां Sky हो गए
सज्जे खब्बे, उत्ते थल्ले
कैडे होके यार चल्ले
देखेया नी आग्गे पीछे नी
गड्डी’च Play करे, मेरे नी तू गाने
ऐनी Obsess होगी नी…'

लेकिन इस NO MORE SILENCE के पीछे की वजह IPL नहीं ODI वर्ल्ड कप 2023 है. शायद कई लोग भूल गए होंगे, तो हम याद दिलाए देते हैं. 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल हुआ था. 18 नवंबर के दिन प्रेस से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और IPL में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय फ़ैन्स को लेकर एक बात कही थी. कमिंस ने कहा था कि भरे हुए ग्राउंड को शांत कर देने से बेहतर कुछ नहीं होता. मीडिया के सवाल पर कमिंस का जवाब था,

‘जाहिर सी बात है, भीड़ एकतरफा रहने वाली है. पर बहुत बड़ी भीड़ को शांत कर देने से ज्यादा सुखदाई कुछ नहीं होता, और यही हमारा टार्गेट है. आपको ऐसे फाइनल के हर पहलू पर काम करना होता है. हम जानते हैं कि बहुत लोग आने वाले हैं, बहुत शोर होने वाला है. पर इसका असर हम पर नहीं पड़ना चाहिए. आपको मैच के लिए वैसी ही तैयारी करनी होगी. हार या जीत, आपको अपना बेस्ट देना होगा…’

19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हरा खिताब अपने नाम किया था. पूरा भारत शांत था. IPL 2024 का फाइनल SRH की टीम कमिंस की कप्तानी में ही हारी है. इसी का जवाब KKR ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया.

ये तो बात हुई वीडियो की. मैच में क्या हुआ, ये भी जानते जाइए.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान कमिंस ने बनाए. कमिंस 24 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा ने दो, ट्रेविस हेड ज़ीरो, राहुल त्रिपाठी नौ, नितीश रेड्डी 13 और क्लासेन 16 रन बनाकर पविलियन लौटे. उधर KKR के लिए रसल ने तीन, स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो, वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया.

चेज़ करते हुए KKR ने 10 ओवर तीन गेंदों में 114 रन बना दिए. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 39 रन बनाए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर छह रन बनाकर नॉट आउट रहे. SRH की तरफ से कप्तान कमिंस और शाहबाज़ अहमद को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: 'मैं उनके सामने बोलिंग नहीं करना चाहूंगा...', कमिंस ने इस भारतीय पर बड़ी बात बोल दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement