The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2023: MS Dhoni Broke fingers of Sridharan sriram while batting in NCA, reveals Robin uthappa

धोनी ने जब इतना तेज शॉट मारा कि बॉलर की उंगलियां टूट गईं!

बॉलर गेंद छोड़ तुरंत ड्रेसिंग रूम में भागा!

Advertisement
IPL, IPL 2023, MS Dhoni, Robin Uthappa
महेंद्र सिंह धोनी (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
31 मार्च 2023 (Updated: 31 मार्च 2023, 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 की शुरुआत शुक्रवार, 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबले से पहले रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है.

उथप्पा के मुताबिक धोनी से उनकी पहली मुलाकात साल 2003 में बैंगलोर के NCA कैंप के दौरान हुई थी. इस दौरान उन्होंने धोनी को लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा था. उथप्पा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा,

‘मैंने साल 2003 में महेंद्र सिंह धाेनी को पहली बार बैंगलोर में NCA के इंडिया A के कैंप के दौरान देखा था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वो फास्ट बॉलर मुनाफ पटेल के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे. वहां अविष्कार साल्वी जैसे दूसरे गेंदबाज भी मौजूद थे. इस दौरान धोनी काफी लंंबे लंबे छक्के मार रहे थे. साथ ही वो हेलीकॉप्टर शॉट भी लगा रहे थे. जिस दौरान कुछ गेंद स्टेडियम के बाहर तक चली गई थीं.’

तोड़ दी उंगलियां

इसके बाद उथप्पा ने धोनी का वा किस्सा सुनाया जब उन्होंने एक तेज शॉट के जरिए बॉलर की उंगलियां तोड़ दीं. उथप्पा ने कहा,

‘महेंद्र सिंह धोनी ने इसी कैंप के दौरान एक बार इतना तेज शॉट मारा कि बॉलिंग कर रहे श्रीधरन श्रीराम की उंगलियां टूट गईं. उन्होंने आगे बढ़कर गेंदबाज की दिशा में तेज शॉट लगाया, जिसपर बॉलिंग कर रहे श्रीराम ने अपना हाथ लगा दिया. इसके बाद हमें लगा कि वो गेंद के पीछे भाग रहे हैं, लेकिन वो सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. उन्हें तुरंत पता लग गया कि उनकी उंगली टूट गई है. उसी वक्त मुझे ये अंदाजा लग गया था कि वो इंडियन टीम के लिए खेलेंगे.’

जाहिर सी बात है रॉबिन उथप्पा का ये अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ. धोनी ने इसके कुछ समय बाद ही 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. फिर जो हुआ वो इतिहास है.

अंतिम IPL खेल रहे धोनी?

धोनी के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 234 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 206 इनिंग्स में उन्होंने 39.20 की औसत से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है. अपने IPL करियर में धोनी 24 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 41 साल के धोनी इस बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे. दरअसल उन्होंने पिछले सीजन कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने बीच सीज़न में ही कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद धोनी को फिर से ये जिम्मेदारी लेनी पड़ी. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का अंतिम IPL सीज़न हो सकता है. ऐसे में धोनी की कोशिश टीम को फिर से चैंपियन बनाने की होगी.

वीडियो: महेन्द्र सिंह धोनी से पहले ये कौन सा खिलाड़ी ढूंढ लाए?

Advertisement