क्रिकेट में अम्पायरों को भी हेलमेट पहन कर उतरना चाहिए
बिग बैश लीग में कुछ अम्पायर पहनते भी हैं.
केतन बुकरैत
12 अप्रैल 2018 (Updated: 12 अप्रैल 2018, 05:38 PM IST)
आईपीएल 2018. मुंबई इंडियन्स वर्सेज़ हैदराबाद. बढ़िया मैच. मुंबई की बैटिंग कुछ ढीली ज़रूर हुई लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कम-बैक किया और गेम अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश की. मज़ेदार मुकाबला. लेकिन इसी दौरान एक काम हुआ. काम क्या, गड़बड़ी हुई. मुंबई की बॉलिंग के दौरान पहला पॉवरप्ले ख़तम हुआ. सनराइज़र्स हैदराबाद ने आराम से शुरुआत की. वो किसी जल्दबाजी में नहीं दिखे. टार्गेट इतना भारी नहीं था. सनराइज़र्स ने कुल 56 रन बनाए.
पॉवरप्ले जैसे ही ख़त्म हुआ, स्ट्रेटेजिक टाइमआउट की घोषणा कर दी गई. छठे ओवर की आख़िरी गेंद पर चौका लगा था, वहां से गेंद मंगवाई गई. इधर अम्पायर सीके नन्दन ने टाइमआउट की घोषणा कर दी. वो ऐसा करने के बाद कहीं और देखने लगे. तब तक फील्डर ने अम्पायर नंदन की ओर गेंद फेंक दी. क्यूंकि ब्रेक्स में गेंद अम्पायरों के ही पास रहनी चाहिए, नियम कहता है. अम्पायर नंदन का ध्यान कहीं और था. गेंद आकर सीधे उनके सर पर लगी.
ये भी पढ़ें:
पोलार्ड का ये शॉट देख लोगे तो कुछ वक़्त के लिए जीवन के सारे दर्द भूल जाओगेराशिद खान को क्रिकेट का सबसे ज़रूरी सबक पोलार्ड ने बड़ी क्रूरता से दिया
मुंबई के दो विकेट्स हैदराबाद के स्टेडियम की एक बहुत बड़ी खामी को दिखाते हैंधोनी चल नहीं रहे हैं, ऊपर से चेन्नई के साथ ये कांड और हो गया है
विराट कोहली ने राणा के गुस्से का जो जवाब दिया, उसकी किसी ने उम्मीद न की होगी