The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2018: This is reason behind Dwayne Bravo and Kieron Pollard's identical jersey numbers in the first match of IPL

ब्रावो और पोलार्ड एक ही नंबर की जर्सी पहनकर क्यों खेल रहे थे?

आईपीएल के पहले मैच में दोनों ही 400 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्वेतांक
9 अप्रैल 2018 (Updated: 9 अप्रैल 2018, 07:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
7 अप्रैल से आईपीएल का 11वां सीज़न शुरू हुआ. पहला मैच खेला गया मुंबई इंडियंस और दो साल का वनवास काटने के बाद लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच. चेन्नई ने इस मैच में मुंबई को एक विकेट से हरा दिया. ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में 30 गेंदों में 68 रन बनाए. इस पूरे मैच के दौरान एक और ऐसी चीज़ रही, जो लगातार देखने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही. वो चीज़ थी चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो और मुंबई इंडियंस के कायरॉन पोलार्ड का जर्सी नंबर. दोनों सेम नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे. जर्सी नंबर 400. आम तौर पर ब्रावो 47 और पोलार्ड 55 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.
आम तौर पर ब्रावो 47 और पोलार्ड 55 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.
आम तौर पर पोलार्ड 55 और ब्रावो 47 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को उनकी परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. प्रेज़ेंटेशन के वक्त ब्रावो ने अपनी और पोलार्ड के एक ही नंबर की जर्सी पहनने के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि वो T-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले बॉलर हैं. वहीं पोलार्ड 400  T-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी. इस लिहाज़ से ये मैच दोनों के लिए स्पेशल था. और वो उसे कुछ स्पेशल करके यादगार बनाना चाहते थे. पहले दोनों ने आपस में बात करके ये प्लानिंग की. उसके बाद अपने-अपने टीम प्रबंधन से बात की. जब इजाज़त मिल गई तो मैदान पर 400 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे. दोनों ही प्लेयर्स ने ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक T-20 क्रिकेट टू्र्नामेंट बिग बैश लीग में बनाया था. बिग बैश लीग में ब्रावो, मेलबॉर्न रेनेगेड्स और पोलार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं.
बिग बैश लीग में पोलार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रावो मेलबॉर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हैं.
बिग बैश लीग में पोलार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रावो मेलबॉर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हैं.

ड्वेन ब्रावो के लिए तो ये मैच भी यादगार बन गया क्योंकि उन्होंने आईपीएल ओपनिंग मैंच में ही अपनी पारी से टीम को जिताया. इस मामले में पोलार्ड थोड़े अनलकी रहे. उन्हें न ही बैटिंग करने का मौका मिला, न बोलिंग का. ऊपर से उनकी टीम भी हार गई.


ये भी पढ़ें:
बेंगलुरु ने क्रिस लिन की तैयारी की थी, ये खिलाड़ी कोर्स से बाहर आ गया
कोहली के बल्ले पर गेंद ही नहीं आ रही थी, वजह डिविलियर्स और मैकुलम हैं
इस अफ़ग़ान बॉलर ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में इम्प्रेस कर दिया
के एल राहुल ने याद दिलाए IPL के वो सात मौके, जब बैट्समैन के सर पर कोई भूत सवार था



वीडियो देखें: सिर्फ बल्ले से ही नहीं, दिमाग से भी खेले दिनेश कार्तिक

Advertisement